Petrol pump fire accident: रोहतक में पेट्रोल पंप पर बस बनी आग का गोला, ग्राहकों के उड़े होश
हरियाणा के रोहतक में एक पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां खड़ी एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस पूरी तरह खाक हो गई और पंप मालिकों के भी होश उड़े रहे।
Petrol pump fire accident : रोहतक शहर के भिवानी चुंगी इलाके में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेट्रोल पंप पर खड़ी एक प्राइवेट बस अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था। हालांकि घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
बस को रात में खड़ा किया था, सुबह जली
गांव लाहली निवासी प्रिंस कौशिक की यह प्राइवेट बस शुक्रवार देर रात सिरसा से चक्कर लगाकर लौटी थी। बस को भिवानी चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया गया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया।
दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी सुभाष के मुताबिक, उन्हें सुबह पौने 9 बजे डायल 112 से कॉल मिली। तुरंत दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा विस्फोट हो सकता था, लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई।
शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
घटना की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पेट्रोल पंप प्रबंधन और बस मालिक ने भी यही आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि बस और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा ताकि आग लगने की असली वजह का पता चल सके। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस के एएसआई रणबीर ने बताया कि डायल 112 पर सुबह सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट ही वजह प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना की विस्तृत जांच जारी है।
बाल-बाल बचे लोग
हादसे के समय पेट्रोल पंप पर कई लोग पेट्रोल और डीजल भरवा रहे थे। जैसे ही बस में आग लगी, वहां हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो आग पंप तक फैल सकती थी और हालात काफी भयावह हो सकते थे। आग की चपेट में आने से बस पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। बस मालिक प्रिंस कौशिक का कहना है कि उनकी गाड़ी सुबह रूट पर निकलनी थी, लेकिन हादसे के चलते लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।