Sandeep Lathar: हरियाणा ASI संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच से परिवार असहमत, 4 वजह पर जताई नाराजगी
ASI Sandeep Lathar Suicide Case: ASI संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच से उनके परिजन सहमत नहीं हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा रही।
ASI संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच पर परिवार ने जताई असहमति।
ASI Sandeep Lathar Suicide Case: रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच पर परिजनों ने असहमति जताई है। बताया जा रहा है कि मृतक ASI के ममेरे भाई संजय देशवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस पिछले 15 दिन से लगातार खेत में गोली का खोल खोजने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि रोजाना उन्हें फोन करके बताया जाता है कि गोली का खोल ढूंढने के लिए पुलिस खेत में आई हुई है। इसके अलावा पुलिस नौकर से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है, लेकिन जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार 29 अक्टूबर को परिजन रोहतक के SP सुरेंद्र सिंह भोरिया से मुलाकात कर सकते हैं। इस केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को लीड कर रहे DSP दिलीप सिंह से भी परिजन मुलाकात करेंगे। बता दें कि संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को रोहतक के लाढ़ौत गांव में अपने मामा के खेत में बने कमरे में खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन अब तक गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है।
केंद्रीय मंत्री से करेंगे मुलाकात- परिजन
ASI संदीप लाठर के मामा के बेटे संजय देशवाल के मुताबिक, इस मामले की जांच को लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की जाएगी। उनसे मुलाकात का समय मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को PGI में पोस्टमार्टम के वक्त केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से जो बात हुई थी, उसकी भी चर्चा की जाएगी। खट्टर ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने और नियमानुसार सुविधाएं देने का वादा किया था।
किन कारणों से परिवार नाराज?
- ASI संदीप लाठर के भाई संजय देशवाल का कहना है कि अब तक पुलिस मामले में जांच आगे नहीं बढा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि FIR में जिन लोगों के नाम शामिल है, उनसे भी पुलिस ने पूछताछ नहीं की है और उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस भी नहीं दिया गया।
- संजय देशवाल के मुताबिक पिछले 15 दिन से पुलिस रोज खेत में चक्कर काट रही है। खेत में काम करने वाले नौकर जिलेदार और दूसरे लोगों से पूछताछ करके उन्हें परेशान कर रही है। संजय देशवाल ने कहा कि खेत में धान की फसल कट गई है, लेकिन वहां पर क्राइम टेप लगाई हुई है, जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- संजय ने कहा कि FIR में जो बातें लिखी हुई हैं, इसे लेकर परिवारवालों को शक है। ASI संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में जो कहा है, उसके आधार पर FIR होनी चाहिए। FIR की कॉपी को फिर से देखने की जरूरत है।
- संजय देशवाल का कहना है कि आत्महत्या को करीब 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन SIT की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।