CET Exam: पंचकूला में CET की गलत खबर फैलाने के आरोप में 'यूट्यूबर' पर FIR दर्ज, पुलिस ने भेजा नोटिस
Case gainst Panchkula YouTuber: पंचकूला में पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ CET एग्जाम की गलत जानकारी फैलाने को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पंचकूला में CET एग्जाम की गलत खबर फैलाने के आरोप में यूट्यूबर पर केस दर्ज।
Case Against Panchkula YouTuber: पंचकूला में पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर CET एग्जाम की भ्रामक व गलत खबर फैलाई है। कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कबिराज के निर्देश पर की गई है। इस मामले में सेक्टर-5 थाना पुलिस की ओर से यूट्यूबर के खिलाफ जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रूपेश चौधरी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अधिकारी केदार सिंह ने इस मामले में एक अगस्त को शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि महेंद्रगढ़ के रहने वाले यूट्यूबर प्रिंस लांबा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 26 और 27 जुलाई को 2 वीडियो अपलोड किए थे।
वीडियो के शीर्षक 'सीईटी हुआ कैंसिल, फिर से होगा पेपर?', 'HSSC का लाखों युवाओं से बड़ा धोखा!', 'HSSC में मची खलबली' रखे थे। शिकायत के अनुसार, इन शीर्षकों के माध्यम से गलत खबरें प्रसारित की गई थीं। प्रिंस लांबा पर आरोप है कि उन्होंने वीडियो की सहायता से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को गलत सूचना दी।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
DCP सृष्टि गुप्ता का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 335 व 353(1)(बी) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी को कानूनी नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से की अपील
बता दें कि CET एग्जाम से पहले DCP सृष्टि गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि कोई व्यक्ति परीक्षा से जुड़ी गलत खबर प्रसारित न करें। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गलत खबरों पर ध्यान नहीं दें। केवल ऑफिशियल माध्यमों से ही जानकारी प्राप्त करें।