Murder in Gurugram: इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारीं तीन गोलियां, एकेडमी खोलने से नाराज थे

हरियाणा के गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की उनके ही पिता ने घर में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। लोग आरोपी को बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे। इससे तंग आकर उसने बेटी की ही हत्या कर दी।

Updated On 2025-07-11 10:08:00 IST

गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव। 

Murder in Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार को एक अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की घर में ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप खुद राधिका के पिता पर लगा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वे राधिका के टेनिस एकेडमी खोलने से नाराज थे क्योंकि लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने के ताने देते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो हुआ खुलासा

घटना गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस-2 की है। दोपहर के समय जब घर में केवल राधिका और उनके पिता मौजूद थे, तभी अचानक तीन गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा। पड़ोसियों ने शोर सुनकर जब मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो देखा कि राधिका खून से लथपथ फर्श पर पड़ी है और पास में उनके पिता बैठ हुए हैं। आनन-फानन में राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लोग बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे

पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर जब्त की है और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राधिका ने चोट के कारण टेनिस खेलना बंद कर दिया था। उसने तीन माह पहले एकेडमी खोलकर बच्चों को सिखाना शुरू किया था। इससे उसे अच्छी आमदनी हो रही थी। लेकिन उसके पिता को कुछ लोग ताने मारते थे कि वह बेटी की कमाई खाता है। इस वजह से बाप और बेटी में एकेडमी बंद करने को लेकर झगड़ा होता था। पुलिस हालांकि अब भी इस घटना के पीछे की असली वजह को लेकर सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लिया था भाग

राधिका यादव एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई थी। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वुमेन्स टेनिस एसोसिएशन (WTA) के कई टूर्नामेंट्स में उन्होंने भाग लिया था। हाल ही में वह जून 2024 में ट्यूनीशिया में आयोजित W15 टूर्नामेंट में भी उतरी थीं। इसके अलावा उनका मुकाबला ताइवान, श्रीलंका और यूक्रेन की खिलाड़ियों से भी हो चुका है। उनकी ITF रैंकिंग 1600 के करीब रही थी, जो किसी भी भारतीय उभरती खिलाड़ी के लिए उपलब्धि मानी जाती है। 

Tags:    

Similar News