Gurugram Bomb Blast: गुरुग्राम बम ब्लास्ट मामले में गोल्डी बरार समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, NIA जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Gurugram Bomb Blast: गुरुग्राम में पिछले साल दो क्लबों में हुए बम ब्लास्ट के मामले में गोल्डी बरार समेत 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। NIA की ओर से मामले की जांच जारी है।

Updated On 2025-06-07 17:43:00 IST

Gurugram Bomb Blast: गुरुग्राम में पिछले साल 10 दिसंबर को दो क्लबों में बम धमाकों के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसमें कनाडा में रहने वाला, भारत में वांटेड आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार समेत अमेरिका में रहने वाला रंदीप सिंह उर्फ रंदीप मलिक का नाम सामने आया है। आरोपियों ने दहशत फैलाने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के इरादे से हमले को अंजाम दिया था।

कौन से 2 क्लबों में हुए धमाके ?
जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में के वेयर हाउस क्लब और ह्यूमन क्लब में बम धमाका हुआ था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में पता लगा है कि हमला प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल की बड़ी साजिश का एक हिस्सा था। इस हमले का इरादा हरियाणा और इसके आसपास के इलाकों में दहशत फैलाना था।


NIA की जांच में क्या खुलासा हुआ ?
NIA की जांच में खुलासा हुआ था कि आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार और उसके साथी मिलकर कनाडा में साजिश की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपी ना केवल हमलें की प्लानिंग कर रहे थे, बल्कि पैसों की वसूली, हथियारों और विस्फोटकों का इंतजाम और आम लोगों के बीच डर फैलाकर देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।


NIA की जांच जारी रहेगी
NIA के मुताबिक,सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटांस एक्ट और यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में गोल्डी बरार और रंदीप मलिक को छोड़कर बाकी तीन आरोपी सचिन, अंकित और भाविश को गिरफ्तार कर लिया गया था। NIA की ओर इस मामले में जांच अभी जारी है। एजेंसी इस नेटवर्क से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश में जुटी हुई है, ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News