Helicopter Taxi Service: गुरुग्राम में हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा जल्द होगी शुरू, हेलीपोर्ट के लिए 30 एकड़ जमीन तय
Helicopter Taxi Service: गुरुग्राम में प्रस्तावित हेलीपोर्ट तैयार करने के लिए सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन को भी चिह्नित कर लिया गया है। प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Helicopter Taxi Service: गुरुग्राम के लोगों को बहुत जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस का फायदा मिलने वाला है। सरकार ने गुरुग्राम में प्रस्तावित हेलीपोर्ट तैयार करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ इसके लिए सेक्टर 36 में करीब 30 एकड़ जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह जमीन हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) के पास है। हालांकि इस जमीन को हरियाणा एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HADC) को सौंप दिया गया है।
हेलीपोर्ट में क्या सुविधाएं होंगी ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, HADC सचिव एवं कमिश्नर अमनीत पी. कुमार ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूमि की स्थिति का आकलन किया था। अधिकारी अमनीत ने अधिकारियों के साथ आधारभूत संरचना विकास एवं परियोजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य गुरुग्राम को उत्तरी भारत का प्रमुख हेलीकॉप्टर हब बनाना है।
ऐसा कहा जा रहा है कि हेलीपोर्ट में 300 मीटर का रनवे, छह लैंडिंग स्पॉट, हैंगर, रखरखाव और मरम्मत सुविधाएं, 100 यात्रियों की क्षमता वाले टर्मिनल की व्यवस्था की जाएगी। यह 24/7 संचालन के लिए रात में लैंडिंग की सुविधा से लैस होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास यह हेलीपोर्ट नोएडा, भिवाड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों और मेट्रो सुविधाओं से जुड़ेगा। जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानन यातायात को कम करेगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
प्रोजेक्ट का DPR पवन हंस द्वारा तैयार किया गया है। एयर इंडिया के ₹3,500 करोड़ के निवेश की संभावना और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के समन्वय से प्रोजेक्ट को गति मिलने की संभावना है। हेलीपोर्ट हरियाणा की व्यापक विमानन रणनीति का हिस्सा है, जिसमें हिसार का एकीकृत विमानन हब और करनाल, भिवानी, नारनौल, और पिंजौर में हवाई पट्टियों का विकास शामिल है।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह NCR में रोहिणी (दिल्ली) और सेक्टर 151A (नोएडा) के बाद तीसरा हेलीपोर्ट होगा। हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस मिलने के बाद श्रद्धालु आसानी से गुरुग्राम से खाटूश्याम, सालासर धाम और पितांबर माता के दर्शन के लिए आसानी से जा सकते हैं। इसके अलावा गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार के लिए भी यात्रा सुगम रहेगी। इस प्रोजेक्ट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।