Gurugram News: डेयरी संचालक सावधान! सड़कों पर दिखे आवारा पशु तो देना होगा डबल जुर्माना, अधिकारियों ने दिया निर्देश
Gurugram News: मुख्यमंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने वाले डेयरी संचालकों और अन्य पशु मालिकों पर अब 500 नहीं, बल्कि पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाएं।
आवारा पशुओं को लेकर सीएम सैनी ने दिए निर्देश
Gurugram News: गुरुग्राम में सड़कों पर आवारा पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। अब पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने वाले डेयरी संचालकों और अन्य लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं। इसके तहत पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले लोगों पर 500 की जगह पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा पशु के दूसरी बार पकड़े जाने पर 11 हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए हैं।
पशुओं पर काबू पाने की दी सख्त हिदायत
यह निर्देश बीते माह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए हैं। आवारा पशु के घूमने की जानकारी निगम आयुक्त को पत्र के द्वारा दी गई है। इन आदेशों पर कार्यवाही करने के लिए यह पत्र लिखा गया था। बता दें कि शहर में हजारों की संख्या से भी ज्यादा आवारा पशु घूम रहे हैं। इसकी वजह से सड़कों पर जाम और दुर्घटना होने की समस्या बढ़ जाती है। इन पर काबू पाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने एक मानक संचालक प्रक्रिया को तैयार करने का निर्देश दिया। इस प्रक्रिया से स्थानीय निकाय विभाग को हरियाणा में लावारिश पशुओं को गोशाला में स्थानांतरित किया जाएगा। एसओपी में लावारिस पशुओं की पहचान और टैगिंग, लावारिस पशुओं की देखभाल, समय और स्थानांतरण करने के लिए गौशाला के मालिकों की जिम्मेदारी के निर्देश दिेए हैं।
जीपीएस टैंगिंग प्रणाली होगी लागू
पशुओं की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने सभी निगम आयु्क्त को निर्देश दिया कि पंचायत और ग्राम पंचायतों की भूमि गौशालाओं, नंदी शालाओं की सुविधाओं की स्थापना के लिए चिन्हित किया जाए। ताकि मवेशीयों को रोका जा सके। साथ ही कहा कि इस प्रणाली से आवारा पशुओं पर नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में बंद होंगे कई प्राइमरी स्कूल, तैयार की जा रही सूची, जानें कारण