Delhi-Gurgaon Expressway: दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे को ग्लोबल सिटी से जोड़ने की तैयारी, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
Delhi-Gurgaon Expressway:हरियाणा सरकार ग्लोबल सिटी को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बना रही है। इसे लेकर नरसिंहपुर में नए नाले के साथ 60 मीटर चौड़ी सड़क प्रस्तावित की गई है। परियोजना को लेकर बहुत जल्द बैठक का आयोजन किया जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi-Gurgaon Expressway: हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे को ग्लोबल सिटी से कनेक्ट करने की योजना बना रही है। ग्लोबल सिटी को गुरुग्राम सेक्टर 36 में पटौदी रोड पर 1,000 एकड़ से ज्यादा भूमि पर विकसित किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे को ग्लोबल सिटी परियोजना से जोड़ने के लिए नरसिंहपुर में बना हुआ नया नाले के साथ 60 मीटर चौड़ी सड़क प्रस्तावित की गई है, जिसकी पटौदी रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे तक पहुंच है।
GMDA के अधिकारी ने परियोजना को लेकर क्या कहा ?
GMDA के अधिकारी का कहना है कि "सड़क के लिए आवश्यक भूमि खांडसा और मोहम्मदपुर झाड़सा गांवों में आती है। इसमें से कुछ निजी स्वामित्व वाली और मुकदमेबाजी के अधीन हैं और इसमें से कुछ हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के स्वामित्व में है। ग्लोबल सिटी परियोजना हरियाणा सरकार की एक उच्च प्राथमिकता वाली परियोजना है और इसे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के माध्यम से पहुंच प्रदान करने से इस आवासीय और वाणिज्यिक परियोजना तक पहुंच में सुधार होगा।
ग्लोबल सिटी से क्या फायदा होगा ?
ऐसा कहा जा रहा है कि ग्लोबल सिटी परियोजना HSIIDC द्वारा गुरुग्राम सेक्टर 36, 36B, 37 और 37B में 1000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर विकसित की जा रही है। यह एक मिश्रित भूमि उपयोग परियोजना है जिसमें लगभग 12 मिलियन वर्गमीटर निर्मित क्षेत्र है। इसमें वाणिज्यिक टावर, कार्यालय, आवासीय टावर, खुदरा स्थान, अस्पताल, स्कूल, नवाचार केंद्र, स्टार्ट-अप, इनक्यूबेशन जोन, आतिथ्य और सांस्कृतिक क्षेत्र, प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र (ईसीसी) हरे और खुले स्थान और जल निकाय होंगे।
इस योजना के लिए प्रस्तावित सड़क परियोजना पर जिला समन्वय समिति की पहली बैठक के तहत विस्तार से चर्चा की जाएगी। 17 जून को बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी करेंगे। इस प्रोजेक्ट के अलावा कई अन्य लोकल प्रोजेक्ट्स पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।