Parvesh Verma: 48 गांवों के शहरीकरण को मिलेगी गति, लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री होगी मुफ्त

Parvesh Verma: लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने मास्टर प्लान 2041 को जल्द लागू करने की बात कही है। इसके तहत दिल्ली के 48 गांवों का शहरीकरण किया जाएगा। मास्टर प्लान 2041 के तहत गांवों की तस्वीर बदलेगी।

Updated On 2025-05-18 13:47:00 IST

Parvesh Verma: दिल्ली को विकास की गति देने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए कदम उठाया है। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ग्रामीण इलाकों को विकास की गति देने की घोषणा की है। सरकार ने 48 गांवों के शहरीकरण को गति देने के साथ ही लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री मुफ्त कराने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने किसानों से बातचीत करके उनकका अनशन खत्म करा दिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों का होगा विकास

सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होगा। इसके तहत सड़कें, सीवरेज, पेयजल, स्कूल, अस्पताल और स्ट्रीट लाइट समेत कई काम किए जा रहे हैं। इससे सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा। इस मामले को लेकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार का केवल योजनाएं बनाने का लक्ष्य नहीं है।

उन परियोजनाओं को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ लागू करना दिल्ली सरकार का लक्ष्य है। मास्टर प्लान 2041 के तहत दिल्ली के गांवों की तस्वीर बदलने वाली है। इससे ग्रामीण इलाकों में शहरी सुविधाओं को लाभ मिलेगा। समयबद्ध तरीके से और जनहित को प्राथमिकता देते हुए काम पूरे किए जाएंगे।

लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री होगी निशुल्क 

इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री निशुल्क होगी। हजारों ग्रामीण परिवार जो लंबे समय से अपनी संपत्तियों के वैध दस्तावेजों का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये निर्णय फायदेमंद साबित होगा। सरकार के इस फैसले से संपत्ति विवादों में कमी आएगी और ग्रामीणों को कानूनी सुरक्षा मिलेगी।

खत्म कराया किसानों का अनशन

बता दें कि बीते दिन मंत्री प्रवेश वर्मा ने दौलतपुर गांव में चल रहे किसानों के धरने को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने किसानों से बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। इसके बाद किसानों ने अपने अनशन को खत्म कर दिया। इसके अलावा मंत्री ने खुर्द गांव में एक नई चौपाल का उद्घाटन किया। इससे सामुदायिक गतिविधियों के लिए ग्रामीणों को नया केंद्र मिला।

Tags:    

Similar News