पहाड़गंज में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग: हादसे में 3 की मौत, एक घायल, नबी करीम थाने में मामला दर्ज

Under Construction Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में नबी करीब थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Updated On 2025-05-18 15:16:00 IST

दिल्ली के दरियागंज में इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Under Construction Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया है। घंटों चले बचाव कार्य के बाद सबको बाहर निकाल लिया गया। वहीं इस मामले में नबी करीम थाना पुलिस ने बीएनएस से जुड़ी तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

बीती शाम मिली थी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम को लगभग 6 बजे दमकल विभाग को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग और अन्य टीमों ने मिलकर बचाव कार्य का मोर्चा संभाला। बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की गई। हालांकि इस मामले में तीन लोगों की जान जा चुकी है। वहीं एक अन्य शख्स के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। आगे की जांच जारी है।

मुस्तफाबाद में भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के दयालपुर इलाके में बिल्डिंग गिर गई थी। इस दौरान बिल्डिंग में 22 लोग मौजूद थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 11 लोग घायल हो गए थे। ये घटना 19 अप्रैल को घटित हुई थी। दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और अन्य दलों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसके बाद मलबे में दबे घायलों और लाशों को बाहर निकाला जा सकता था।

सीएम ने दिलाया था भरोसा

इस हादसे के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत तमाम नेताओं ने मृतकों और घायलों के प्रति शोक व्यक्त किया था। साथ ही जांच के आदेश दिए गए। सीएम ने भरोसा दिलाया था कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद से दिल्ली नगर निगम की टीमें घनी आबादी में बने अवैध मकानों की लिस्ट बनाने लगीं और उन बिल्डिंग के मालिकों को नोटिस भी दिया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News