गौतम बुद्ध नगर में बनने जा रहा दूसरा बड़ा ESIC अस्पताल: मिल गई जमीन, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

New ESIC Hospital: नोएडा के सेक्टर 24 के बाद अब गौतम बुद्ध नगर का दूसरा सबसे बड़ा ईएसआईसी अस्पताल बनने वाला है। ये ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 में बनेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण के लिए बैठक हो चुकी है।

Updated On 2025-05-18 14:34:00 IST

New ESIC Hospital: दिल्ली-एनसीआर में एक ईएसआईसी अस्पताल पहले से मौजूद है, जो नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित है। अब दूसरा ईएसआईसी अस्पताल बनने जा रहा है। जो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क पांच में बनने वाला है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 139वीं बैठक हुई। इस बैठक में दूसरा ईएसआईसी अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए बोर्ड ने जमीन देने की सहमति दे दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। सचिव ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में जमीन अधिग्रहण करने पर बात की गई। इस दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी, उन्हें फायदे के साथ ही क्या मिलेगा?

7.24 एकड़ में 550 करोड़ की लागत में बनेगा ESIC अस्पताल

इस बारे में जानकारी देते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ईएसआईसी अस्पताल बनाने के लिए 5000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन आवंटित करने पर सहमति दे दी है। आधुनिक सुविधाओं वाला ये अस्पताल नॉलेज पार्क-5 में लगभग 7.24 एकड़ में बनेगा। इसे बनाने के लिए लगभग 550 करोड़ रुपए की लागत लगेगी।

ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों को मिलेगी राहत

इस अस्पताल के बन जाने से ग्रेटर नोएडा और इसके आसपास के इलाके में स्थित कंपनियों में काम करने वाले लोगों को इलाज कराने के लिए सस्ती और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिले में अब तक नोएडा के सेक्टर 24 में इकलौता ईएसआईसी अस्पताल मौजूद है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा से इलाज कराने वाले मरीजों को पूरा दिन लग जाता है।

CISF को दिए जाएंगे 812 फ्लैट्स

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में सीआईएसएफ को 812 फ्लैट आवंटित किए जाने का फैसला लिया है। ये सभी फ्लैट सेक्टर ओमीक्रोन 1ए में बनेंगे। ये सभी फ्लैट एमआईजी और एलआईजी कैटेगरी के होंगे। इन फ्लैट्स की कीमत निर्धारित करके सीआईएसएफ को भेजे जाएंगे। इससे नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा 192 फ्लैट्स पुलिस, न्यायालय और जिला प्रशासन समेत अन्य विभागों को आवास के लिए दिए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News