Delhi-Haryana Weather: दिल्ली में फिर से झेलनी पड़ेगी लू की मार, हरियाणा में तापमान रहेगा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

Delhi-Haryana Weather: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर जनता को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा। वहीं, हरियाणा में अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। पढ़िए मौसम के अपडेट्स...

Updated On 2025-04-21 14:11:00 IST
MP का मौसम: 28 जिलों में गर्मी का पारा 40° के ऊपर; सागर-दमोह सहित 5 शहरों में लू का अलर्ट, जानिए Aaj ka Temperature

Delhi-Haryana Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवटें ले रहा है। हाल ही में दिल्ली के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। वहीं, अब फिर से राजधानी दिल्ली के लोगों को लू का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के नॉर्थ-वेस्ट क्षेत्रों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का सामना करना होगा।

बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हीटवेव से राहत मिलेगी। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है दोपहर के बाद घर से निकलने से बचें। 

हरियाणा में कैसा होगा मौसम?
हरियाणा में बीते रविवार को कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बता दें कि आज प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है। हालांकि इस दौरान मौसम में थोड़ी नमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 21 और 22 अप्रैल को हरियाणा में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। सोमवार यानी आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बीते दिन की बात करें, तो 20 अप्रैल को हरियाणा के सिरसा जिले में सबसे अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि यह तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। 

एनसीआर के इन इलाकों में 23 अप्रैल को लू का येलो अलर्ट
23 अप्रैल से दिल्ली में एक बार लोगों को लू के प्रकोप से जूझना पड़ेगा। बुधवार को राजधानी दिल्ली में तेज गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर में लू का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: Rain in April 2025: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, तेज गर्मी से मिलेगी राहत

Similar News