School Reopen: दिल्ली में कल से अपने नार्मल टाइमिंग पर खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
मौसम में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को नॉर्मल टाइमिंग पर खोलने का निर्देश जारी किया है।
By : Vipin Yadav
Updated On 2024-02-05 17:57:00 IST
School Reopen: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर अब बीत चुका है। मौसम में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को नॉर्मल टाइमिंग पर खोलने का निर्देश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल मंगलवार यानी 6 फरवरी से फिर से नॉर्मल टाइमिंग खुलेंगे, यानी अब दिल्ली के स्कूल अपने सामान्य समय से शुरू करेंगे।
"In view of improved weather conditions, all schools in Delhi to resume their full normal timings from 6th February," says the Directorate of Education, Delhi government. pic.twitter.com/2RjCE1YPtr
— ANI (@ANI) February 5, 2024
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: दिल्ली में काम की तलाश में आए युवक की लुटेरों ने ली जान, चाकू से किए कई वार