दिल्ली चुनाव 2025: ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद में शुरू किया चुनाव प्रचार, कस्टडी पैरोल पर हर दिन 12 घंटे के खर्च करने होंगे इतने रुपये

ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि रोजाना 12 घंटे के कस्टडी पैरोल पर कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Updated On 2025-01-29 12:44:00 IST
एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन।

सुप्रीम कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कैंडिडेट ताहिर हुसैन ने बुधवार से अपना चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। वह दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से चुनावी मैदान है। उन्हें बुधवार से 3 फरवरी तक हर दिन 12 घंटे प्रचार करने के लिए जेल से बाहर आने की परमिशन मिली है। इसी शर्त के साथ वह चुनाव प्रचार करेंगे और उन्हें रोजाना 2 लाख 47 हजार रुपये खर्च करने होंगे। 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़: 14 की मौत, 50 से ज्यादा घायल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AIMIM उम्मीदवार और आप के पूर्व पार्षद रहे ताहिर हुसैन को छह दिन की कस्टडी पैरोल पर कुल 14 लाख 82 हजार रुपये जमा कराने होंगे। ऐसे में उन्हें हर दिन के लिए प्रचार के लिए करीब ढ़ाई लाख रुपए खर्च करने पड़ेगी। ताहिर हुसैन को शर्तों के मुताबिक दो दिन का पैसा एडवांस जमा करना होगा। खबरों की मानें, तो ताहिर हुसैनी को यह रकम अपनी सुरक्षा और सरकारी वाहन पर आने वाले खर्च के लिए जमा करनी होगी। एडवांस पेमेंट करने पर ही ताहिर को जेल से बाहर आने दिया जाएगा।

ताहिर हुसैन को लेकर क्या कहा शर्ते लगाई सुप्रीम कोर्ट ने 

खबरों की मानें, तो न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की और कहा कि मामले के अजीब तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए हम निर्देश जारी कर रह हे हैं। याचिकाकर्ता को जेल मैनुअल में निर्धारित समय के अनुसार 29 जनवरी से 3 फरवरी तक जमा करने पर रिहा किया जाए। इसके साथ ही दो दिनों का खर्च, जो करीब 2,07,429 प्रति दिन के हिसाब से जमा कराया जाए।” इन खर्चों में पुलिस कर्मियों, एस्कॉर्ट वाहन और जेल वैन की लागत शामिल है, जिनमें हुसैन को चुनाव प्रचार के दौरान घुमाया जाएगा।

अदालत ने हुसैन पर यह शर्त भी लगाई है कि वह करावल नगर स्थित अपने मूल घर पर नहीं जाएगा, न ही अपने खिलाफ मामलों के बारे में कोई टिप्पणी करेगा या किसी प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित नहीं करेगा। ताहिर को केवल एआईएमआईएम पार्टी के कार्यालय का दौरा करने और अपने निर्वाचन क्षेत्र में बैठकों को संबोधित करने की परमिशन दी गई है। उन्हें एक बार में दो दिनों के खर्च का अग्रिम भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें पहली किश्त का भुगतान मंगलवार शाम 6 बजे तक किया जाना था। यह भुगतान करने के बाद वह जेल से बाहर आ गए है और चुनाव प्रचार कर रहा रहे है।

 ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 46 सीटों पर आगे है बीजेपी, समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने सांसदों से लिया फीडबैक

Similar News