Earthquake: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा समेत कई राज्यों में भूकंप से कांपी धरती, दफ्तर से बाहर निकले लोग, 6.1 तीव्रता
Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर समेत कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर समते कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा है। वहीं, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप के यह झटके दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए हैं।
भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। इसकी गहराई जमीन से 220 कि.मी. रही है। वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। वहीं, सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं।
पाकिस्तान में भी लगे भूकंप के झटके
भूकंप के झटके भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। यहां लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी सलाह
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को सलाह दी है। एनडीएमए के मुताबिक, भूकंप के दौरान घबराएं नहीं। घर या दफ्तर से बाहर आने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें। इसके अलावा किसी इमारत और पेड़ के पास नहीं खड़े रहें। वहीं, भूकंप आने के बाद किसी भी क्षतिग्रस्त इमारत में ना जाएं और सीढ़ियों का प्रयोग करें।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की सतह सात बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं। कई बार आपस में टकराती हैं तो कई बार इनके कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली उर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है। इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है।