Delhi Pollution: पेट्रोल पंप पर पुराने वाहन पहुंचते ही बजेगा अलार्म, खास कैमरे के साथ लगेगा साउंड सिस्टम

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश के तहत ऐसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल और सीएनजी देने पर भी रोक लगाई है। इसको लेकर पेट्रोल पंपों पर खास कैमरे के साथ अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-05-07 14:57:00 IST
पेट्रोल पंप।

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुराने वाहनों को डीजल, पेट्रोल और सीएनजी देने से रोक लगाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए दिल्ली के पेट्रोल पंपों और सीएनजी स्टेशनों पर ANPR कैमरों के साथ अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं। इस सिस्टम से पुराने वाहनों की पहचान की जा सकेगी, जिनकी समय सीमा खत्म हो चुकी है। इस सिस्टम की रेंज में अगर कोई पुराना वाहन आता है, तो कैमरे से उसकी पहचान हो जाएगी। इसके तुरंत बाद साउंड सिस्टम से अनाउंसमेंट होगी, जिससे कर्मचारियों को पता चल जाएगा कि कौन-सा वाहन पुराना है। 

बता दें कि दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल देने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह फैसला राजधानी में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए लिया गया है। हालांकि यह आदेश 1 अप्रैल से लागू होने वाला था, लेकिन अब इसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। 

अब तक लग चुके 495 ANPR कैमरे
बता दें कि सरकार ने उन गाड़ियों पर बैन लगाया है, जो अपनी तय समय सीमा को पूरा कर चुके हैं। दिल्ली के अंदर पुराने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से पेट्रोल पंपों पर कुल 495 ANPR  कैमरे लगाए जा चुके हैं। साथ ही दिल्ली बॉर्डर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों से प्रतिबंधित वाहनों की पहचान हो सकेगी, जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को मिलेगी। इससे राजधानी दिल्ली के अंदर वर्जित वाहनों के आने-जाने पर लगाम लगेगी। ऐसे वाहन प्रदूषण को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।

कैमरों के साथ लगाए जा रहे अनाउंसमेंट सिस्टम
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के मुताबिक, सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक वाहनों की नंबर प्लेट रीड करने वाले कैमरे लग चुके हैं। साथ ही अब साउंड सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ पेट्रोल पंपों पर इस सिस्टम का ट्रायल भी किया जा चुका है। बता दें कि पुराने वाहनों से प्रदूषण के बड़े स्रोत माने जाते हैं, जो हवा को प्रदूषित करते हैं। ऐसे में सरकार ने इन वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे दिल्ली की हवा की स्थित में सुधार लाया जा सके। इसके अलावा सरकार अन्य पहलुओं पर भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें: Cleaning In Markets: दिल्ली के बाजारों में बिना झाड़ू के होगी सफाई, इन जगहों पर लागू हुआ नियम

(Edited By: Ankush Upadhayay)

Similar News