Delhi Police SI Suicide: 'SHO ने किया टॉर्चर', एसआई के सुसाइड पर परिजनों ने लगाए आरोप

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की खुदकुशी केस में पीड़ित परिजनों ने एसएचओ को ही कटघरे में खड़ा किया है। परिजनों ने एसएचओ पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।

Updated On 2024-03-04 21:16:00 IST
सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या।

Delhi Police SI Suicide: दिल्ली के मधु विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की खुदकुशी केस में पीड़ित परिजनों ने एसएचओ को ही कटघरे में खड़ा किया है। उन पर टॉर्चर करने के आरोप लगे हैं। एसआई गणेश के भाई ने पीसीआर कॉल कर बताया कि उनके ठीक से बयान भी नहीं लिए गए। मामला सीनियर अफसरों तक पहुंचा जिसके बाद उनकी शिकायत ली गई।

खुद को गोली मारकर की थी खुदकुशी

मधु विहार थाने में तैनात एसआई गणेश ने अपने फ्लैट के अंदर ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उनके भाई ने एसएचओ पर आरोप लगाया कि उन्हें टॉर्चर किया जा रहा था। इसी कारण से गणेश ने यह कदम उठाया। गणेश के बड़े भाई चंद्रशेखर हैदराबाद पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उनका यह भी आरोप है कि जांच अधिकारी ने सिर्फ उनका चार लाइन का हिंदी में बयान दर्ज किया। वह अंग्रेजी में पूरा बयान देना चाहते थे, क्योंकि हिंदी अच्छे से नहीं जानते। जांच अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्हें पीसीआर कॉल का सहारा लेना पड़ा।

एसएचओ पर लगाए ये आरोप

आरोप है एसएचओ गणेश के साथ गाली गलौच करते थे। गणेश का जिम भी छुड़वा दिया था। वह हर समय उसे काम पर लगाए रखते थे। 20 दिन पहले जब वह पहली बार छुट्टियां लेकर पत्नी के साथ भाई के पास दिल्ली आए थे। तब वह गणेश से लौटने वाले दिन ही दो घंटे के लिए मिल पाए थे। गणेश से जब भी बात होती तो वह एसएचओ द्वारा परेशान करने की बात करता था। सीनियर अफसर इन आरोपों को लेकर जांच किए जाने की बात कह रहे हैं।

गौरतलब है कि 2 मार्च की सुबह 8 बजे गणेश की मां इंदिरा ने गणेश को कई बार कॉल किया था, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद संदेह होने पर परिजनों ने पुलिस को कॉल कर किसी अनहोनी का अंदेशा जताया था। हुआ भी ऐसा ही पुलिस जब उनके फ्लैट पर पहुंची तो वह अचेत हालत में पड़े थे। सर्विस पिस्टल उनकी गोद में थी। घर भी अंदर से बंद था।

Similar News