Lawrence Bishnoi: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब की तिहाड़ जेल में बढ़ी सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग रच रहा हत्या की साजिश!

तिहाड़ जेल प्रशासन ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। यह फैसला लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद लिया गया है।

Updated On 2024-11-16 12:11:00 IST
Gangster Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिलने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा बढ़ा दी है। जेल प्रशासन ने मीडिया रिपोर्टों आने के बाद ये संज्ञान लिया है। हालांकि, जेल प्रशासन को पुलिस की ओर से इस संबंध को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार शिव कुमार गौतम ने कथित तौर पर पुलिस के सामने बयान दिया है। जिसमें उसने कहा है कि उसका इरादा श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को मारने का है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि आफताब अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है और जेल के भीतर ही उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी आरोपी आफताब तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है और जेल प्रशसान ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

आरोपी ने लिव इन पार्टनर की हत्या करने के बाद कर दिए थे टकड़े

बता दें कि दिल्ली के महरौली इलाके में 18 मई 2022 को महरौली इलाके में आफताब नाम के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और उसके शव को कई हिस्सों में काटकर छतरपुर पहाड़ी इलाके के जंगल में फेंक दिया था। वह श्रद्धा के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस ने श्रद्धा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद उसे नवंबर 2022 में गिरफ्तार कर लिया गया था। 

 

 

Similar News