Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग लगी है। आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार, शाहीन बाग में एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि रेस्टोरेंट की पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
शाहीन बाग में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। दमकल की पांच गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है: अग्निशामक सेवा, दिल्ली
(सोर्स: फायर… pic.twitter.com/xBDoBVmoyy
आग की चपेट में आ गए। दमकल की कुल 12 गाड़ियों की मदद से आग काबू पाया गया, जिसमें तकरीबन 2 घंटे लग गए। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है, लेकिन आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।