Free Cylinder on Holi: सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर तंज, बोले- होली पर एक और कमेटी बनाएंगे या वादा पूरा करेंगे

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे इस होली पर दिल्ली के लोगों को फ्री सिलेंडर देकर अपना वादा पूरा करेंगे?

Updated On 2025-03-09 16:40:00 IST
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज।

Saurabh Bhardwaj: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता लगातार सीएम रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। पहेल नेता प्रतिपक्ष आतिशी रेखा गुप्ता सरकार पर महिला समृद्धि योजना को लेकर हमलावर रहीं। अब पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला समृद्धि योजना के तहत अपनी पहली गारंटी को पूरा नहीं कर पाई। क्या पीएम मोदी अपनी दूसरी गारंटी पूरी कर पाएंगे या नहीं?

होली पर समिति न बनाए भाजपा- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा महिला समृद्धि योजना का वादा तो पूरा नहीं कर पाई। क्या वे होली पर गरीबों को फ्री सिलेंडर देने का वादा पूरा करेंगे? उन्होंने भाजपा से अपील भी की कि इस योजना पर कोई समिति न बनाएं। बता दें कि हाल ही में महिला समृद्धि योजना की घोषणा की गई लेकिन महिलाओं को पैसे कब से मिलेंगे, इस बात का जवाब नहीं मिला? चार सदस्यों की समिति का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: ओम बिरला अपने विधायकों को सिखाएंगे विधायी गुण, लोकसभा अध्यक्ष करेंगे दो दिवसीय कार्यक्रम

'पीएम की बातों में वजन होता है'

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि पीएम मोदी के बयान में बहुत वजन होता है। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से ये वादा किया था कि 8 मार्च को उनके खाते में 2500 रुपए आएंगे, जो नहीं आए। इसकी जगह उन्होंने एक चार लोगों की कमेटी बना दी। दूसरी गारंटी में पीएम मोदी ने वादा किया था कि वे दिल्ली की महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे। 

होली पर मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर?

इसके अलावा भाजपा ने कहा था कि होली और दिवाली के त्योहार पर मुफ्त सिलेंडर भी देंगे। पांच दिन बाद होली का त्योहार है। अभी तक इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। अब होली पर भाजपा को कमेटी ने बना दे और पिर कहें कि ये कमेटी तय करेगी कि दिल्ली में किसे मुफ्त सिलेंडर मिलेगा और किसे नहीं।

पंजाब की महिलाओं को कब मिलेंगे 1000 रुपए

वहीं उन्होंने पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपए देने के मामले को लेकर कहा 'हमने पंजाब में ये कभी नहीं कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लेंगे। लोगों को होली पर किसी चीज का लाभ देंगे या दिवाली पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता को तारीख दी थीं और अब वे इसे पूरा नहीं कर पाए।'

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2025-26: गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने वाला होगा बजट, बीजेपी मंत्री ने दिलाया भरोसा

Similar News