चिराग दिल्ली में हंगामा: छठ घाट के बाहर सौरभ भारद्वाज ने किया विरोध, भाजपा पर पूर्वांचली और हिंदू विरोधी होने का आरोप
दिल्ली में छठ को लेकर राजनीति लगातार नया रूप ले रही है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर छठ को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं चिराग दिल्ली में सुरक्षा के बीच भी हंगामा देखने को मिला।
दिल्ली में छठ घाटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी काफी दिनों से आमने-सामने है। एक तरफ देश भर में भारतीय जनता पार्टी को हिंदू समर्थक माना जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भाजपा नेताओं पर पूर्वांचली और हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है। दरअसल, नहाय-खाय के साथ पूरे देश में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली में छठ घाटों के हालात चरमराए हुए हैं।
इसको लेकर आप और भाजपा अक्सर एक दूसरे को घेरते रहते हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली के चिराग दिल्ली के सतलुजा पार्क में छठ पूजा घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और भाजपा नेत्री बांसुरी स्वराज एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणियां कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर आस्था पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हंगामा
इसी कारणवश हंगामे के आसार बन रहे थे, जिसको देखते हुए ग्राउंड के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती कर बैरिकेडिंग कर दी गई। गांव में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की गश्त भी शुरू करा दी गई। हालांकि, इतनी सुरक्षा और इंतजाम के बाद भी आज दोपहर घाट के बाहर हंगामा हो ही गया।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पंचायत के समय छठ पूजा घाट के बाहर बज रहे छठ गीत का विरोध किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस लोगों को रोकने की काफी कोशिश कर रही है।
VIDEO | Delhi minister Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) along with locals protest against music being played at the time of panchayat outside Chhath Puja ghat in Chirag Dilli area.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2024
The AAP had accused the BJP MP from New Delhi, Bansuri Swaraj, of conspiring to derail the… pic.twitter.com/mppp1fGkXA
भाजपा पर हिंदू और पूर्वांचली विरोधी होने का आरोप
कुछ देर पहले ही आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें एक वीडियो शेयर की गई है और भाजपा पर हिंदू और पूर्वांचली विरोधी होने का आरोप लगाया गया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि चिराग दिल्ली के बाद अब हौज खास में भी भाजपा का हिंदू और पूर्वांचली विरोधी चेहरा एक्सपोज़ हो गया। यहां पर दशकों पुराना छठ घाट नहीं बनने दिया जा रहा है।
BJP का हिंदू और पूर्वांचली विरोधी चेहरा फिर हुआ EXPOSE‼️
— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2024
चिराग दिल्ली के बाद अब हौज खास में भी नहीं बनने दिया जा रहा दशकों पुराना छठ घाट। pic.twitter.com/K7F9YJjVCY
आमने-सामने भाजपा और आप
बता दें कि दिल्ली के चिराग दिल्ली के सतलुजा पार्क में छठ पूजा घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और भाजपा नेत्री बांसुरी स्वराज के बीच जुबानी जंग चल रही है। नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने सौरभ भारद्वाज पर छठ पर राजनीति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सौरभ राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए छठी मैया को जरिया बना रहे हैं।
सौरभ कानून से ऊपर नहीं हैं। जनसेवा समिति के पास छठ मनाने और घाट बनाने की परमिशन है और छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया कि वो चिराग दिल्ली के गांव के लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं को मजबूरन करना पड़ रहा प्रदूषित नदी में स्नान, गंदगी और जहरीले झाग के कारण निराशा