Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP पर लगाए पंजाब पुलिस से जासूसी कराने के आरोप, एलजी ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब पुलिस से जासूसी कराने और पंजाब से कैश लाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद एलजी ने जांच के आदेश दे दिए है।

Updated On 2024-12-29 11:11:00 IST
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप पर लगाए जासूसी करने के आरोप।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP पर पंजाब पुलिस से जासूसी कराने और पंजाब से दिल्ली में कैश लाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दे दिए है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट तीन दिन के भीतर मांगी गई है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में होगी आज महापंचायत, प्रदेश की 102 खापें देंगी किसानों को समर्थन?

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने 25 दिसंबर को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को एक शिकायत पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने कई बार ये देखा कि उनके दिल्ली स्थित घर के बाहर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मी घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि इन कर्मियों से जुड़े आधिकारिक वाहन भी अक्सर उनके घर के बाहर देखे गए हैं। जो कहीं न कहीं किसी तरह की निगरानी का संकेत देते हैं। इसके साथ ही संदीप दीक्षित ने ये भी कहा था कि अगर कोई भी वाहन पंजाब से दिल्ली में आता है, तो उसकी भी तलाशी ली जानी चाहिए। ताकि,किसी भी तरह का कैश पंजाब से दिल्ली में न आए। इस कैश का प्रयोग आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव में कर सकती है।

आप आदमी पार्टी ने लगाया ये आरोप
खबरों की मानें, तो संदीप दीक्षित की इस शिकायत के बाद आप ने दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है। आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के कहने पर ही संदीप दीक्षित ने यह शिकायत की है। कांग्रेस और बीजेपी मिलकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को रोकने का काम कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी। दिल्ली विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी जरूर जीतेगी।

नहीं कम हो रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल 'महिला सम्मान योजना' और 'संजावनी योजना' को लेकर घिरे हुए है। ये दोनों योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं थी, इसके बाद भी इनका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया। जिसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी आप को घेरने में लगी हुई है और जनता से धोखाधड़ी का आरोप लगा रही है। ऐसे में अब संदीप दीक्षित का ये आरोप केजरीवाल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। 

ये भी पढ़ें-31 दिसंबर की रात 8 बजे से बंद हो जाएंगे ये रास्ते

Similar News