Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 12 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने ईडी के मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है।

Updated On 2024-07-03 17:11:00 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

Delhi Liquor Scam: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी के बाद सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कस दिया। अब ईडी के मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार, 3 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया। इस मामले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के मामले जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जमानत याचिका से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर मंगलवार यानी 2 जुलाई को सुनवाई हुई और हाईकोर्ट ने सीबीआई से याचिका पर जवाब मांगा है।

Similar News