Delhi News: रोबोटिक सर्जरी में रचा कीर्तिमान, सफदरजंग अस्पताल के डॅाक्टरों ने निकाला दुनिया का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॅाक्टरों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देश के लिए यह एक गर्व की बात है। यह एक बेहद जटिल रोबोटिक सर्जरी रही, जिसमें एक महिला के शरीर से बेहद बड़ा एड्रेनल ट्यूमर निकाला गया है। डॅाक्टरों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर है।

Updated On 2025-04-26 15:18:00 IST
सफदरजंग अस्पताल के डॅाक्टरों ने निकाला दुनिया का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर

Delhi News: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एक 36 वर्षीय महिला के शरीर में जांच के बाद एक बड़े एड्रेनल ट्यूमर के बारे में पता चला। डॅाक्टरों की टीम ने मामले की जटिलता को देखते हुए रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से इस ट्यूमर को निकालने का फैसला किया। और कीर्तिमान रच दिया।

सफदरजंग अस्पताल ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा,'रोबोटिक सर्जरी माइलस्टोन# दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर, जिसे रोबोटिक पद्धति से निकाला गया है। @SJHDELHI में यूरोलॉजी के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. पवन वासुदेवा के नेतृत्व में डॉ. संदीप बंसल और डॉ. गीतिका खन्ना की टीम द्वारा इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।'

Also read:  विवाह समारोह में शामिल 43 बच्चे और 8 बड़े फूड प्वाइजनिंग का शिकार

बता दें की महिला एड्रेनल ट्यूमर से पीड़ित थी। जिसका आकार काफी बड़ा हो गया था। यह शरीर की तीन इंफीरियर वेना कावा, लीवर और दाईं किडनी को भी प्रभावित कर रहा था। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि, यह एड्रेनल ट्यूमर 18.2 x 13.5 सेमी का था जो दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर है।

क्या होता है एड्रेनल ट्यूमर
एड्रीनल ग्रंथियां, जिन्हें सुप्रारीनल ग्रंथियां भी कहा जाता है, प्रत्येक किडनी के ऊपर स्थित होती हैं। ये एंडोक्राइन ग्रंथियां (डक्टलेस ग्लैंड) होती हैं, जो शरीर में मेटाबॉलिज्म, इम्यून सिस्टम, ब्लड प्रेशर और यौन विकास को प्रभावित करने वाले हार्मोन का उत्पादन करती हैं। जो विभिन्न शारीरिक कार्यों को विनियमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन ग्रंथियों के टिशू में जब अनियमित और अनियंत्रित वृद्धि होती है तो वह ट्यूमर का आकार ले लेती है। यह ट्यूमर कैंसरजनक और गैर-कैंसरजनक भी हो सकते हैं।
Also read: फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में खुलेगा विशेष क्लिनिक, डायबिटीज के मरीजों को सस्ता इलाज मिलेगा

Similar News