Delhi Bike Accident: तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई, दो नाबालिग की मौके पर ही मौत, एक ही हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार स्कूटी के डिवाइडर से टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 नाबालिग की मौत हो गई है।

Updated On 2024-02-12 12:15:00 IST

Delhi Bike Accident: राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार बाइक चलाने से होने वाले सड़क हादसे की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। उत्तरी दिल्ली के कोतवाली क्षेत्र में देर रात पारिवारिक समारोह से स्कूटी पर मस्ती करने निकले तीन नाबालिग तेज रफ्तार के चलते हादसे के शिकार हो गए। दरअसल, तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। जिनकी पहचानमोहम्मद जैद, और मोहम्मद अब्दुला के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रुप से घायल नाबालिग का नाम तौहीद है। उसका दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है। जानकारी के मुताबिक तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और ट्रिपलिंग कर रहे थे।

कब हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक तीनों नाबालिगों में से जैद और अब्दुल्लाह का परिवार तुर्कमान गेट स्थित मोहल्ला कब्रिस्तान में रहते हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल तौहीद तुर्कमान गेट के बुलबुलीखाना में रहता है। तीनों के परिजनों बावर्ची का काम करते हैं और आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। शनिवार रात इनके एक रिश्तेदार के बेटे जुहेब का डिलाइट सिनेमा के पास मलिक हाल में वलीमा था। तीनों नाबालिग भी इस समारोह में अपने परिजनों के साथ शामिल हुए थे।

इस बीच रात लगभग 12.50 बजे तौहीद अपनी स्कूटी पर घूमने चलने की बात कहकर अब्दुल्ला और जैद के साथ वहां से निकल गया। तीनों के परिजन इस दौरान समारोह में ही मौजूद थे। इसके बाद रात डेढ़ बजे परिजनों को एलएनजेपी अस्पताल से दुर्घटना की जानकारी मिली और तीनों के परिजन भाग कर वहां पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों तुर्कमान गेट से चांदनी चौक गए थे और वहां से वापस आते समय कबूतर मार्केट के सामने स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और  पलभर में दो जिंदगीयां हमेशा के लिए खत्म हो गईं। पुलिस की मुताबिक स्कूटी भी चोरी की बताई

ये भी पढ़ें:- Delhi Accident: बुराड़ी में दिल्ली पुलिस के ASI की सड़क हादस में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस का बयान 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त (DCP) मनोज मीणा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना नेताजी सुभाष रोड के पास रात 1 बजकर 53 मिनट के आसपास मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन लड़कों को मोटरसाइकिल के पास खून से लथपथ पड़ी हालत में पाया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त मनोज मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़के तेज रफ्तार में थे और गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठे, जिससे उनकी टक्कर सड़क के डिवाइडर से हो गई। इससे उनके चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आईं। 

Similar News