Delhi News: दिल्ली में 26 जनवरी को हो सकता है आतंकी हमला, खुफिया एजेंसी ने दिए हाईलेवल इनपुट, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला हो सकता है। इसके लिए खुफिया एजेंसी ने हाईलेवल इनपुट जारी कर दिए है। इन इनपुट के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
Republic Day Terrorist Attack Threat in Delhi: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमला हो सकता है। खबरों की मानें, तो खुफिया विभाग ने हाईलेवल इनपुट दिए है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेसियां अलर्ट हो गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी ड्रोन के जरिए या फिर किसी भारी वाहन (रनिंग वाहन) को भीड़ में घुसाकर हमला कर सकते हैं। खबरों की मानें, तो खुफिया विभाग की ओर से दिए गए आतंकी हमले के ये इनपुट बहुत ही गंभीर है। ऐसे में गृह मंत्रालय के ओर से सभी सुरक्षा एजेंसियों को एक साथ आकर कॉर्डिनेशन करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बारे में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार आतंकी हमले के बहुत ही हाईलेवल इनपुट हैं। जिसमें बताया गया है कि इस बात की ज्यादा संभावना है कि आतंकी ड्रोन से हमला कर सकते हैं। इसके अलावा ये भी इनपुट मिले हैं कि आंतकी किसी भारी वाहन को भीड़ में घुसाकर अटैक कर सकते हैं। इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है।
दिल्ली पुलिस ने किया ये इंतजाम
खबरों की मानें, तो इस हमले के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और ऐसा पहली बार है जब 26 जनवरी को डीसीपी ड्रोन लगाया गया है। आईपीएस अधिकारी अशोक विश्रोई को डीसीपी लगाया गया है। इसके अलावा कमांड सेंटर में सभी एजेंसियों के एक-एक अधिकारी तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी अपनी एजेंसी अधिकारियों से कॉर्डिनेशन करेंगे। वहीं एयरफोर्स की ओर से एयर में निगरानी रखना शुरू कर दिया गया है। अभी से विमानों की आवाजाही कम कर दी है। इसके अलावा 26 जनवरी को आसमान पर किसी की तरह के विमान की आवाजाही नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के फरीदाबाद में मर्डर: शादी का दबाव बना रहा था युवक, इनकार किया तो आरोपी ने रेत दिया नाबालिग लड़की का गला