Ramesh Bidhuri: दिल्ली की राजनीति के कच्चे खिलाड़ी नहीं है रमेश बिधुड़ी, AAP के राघव चड्ढा को भी हरा चुके हैं, जानें राजनीतिक करियर

आइए जानते हैं कि नई दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कब की थी और उनके पास कितनी संपत्ति है।

Updated On 2025-01-06 18:40:00 IST
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी।

Ramesh Bidhuri: नई दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली है। लेकिन, यह पहला मामला नहीं है, जब उनके बयान पर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। आइए जानते हैं कि बिधूड़ी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कब की थी और उनके पास कितनी संपत्ति है।

जानकारी के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी दिल्ली के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म साउथ दिल्ली के गांव तुगलकाबाद में ही हुआ है और उनका परिवार शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा हुआ है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज (M) से बीकॉम की है और मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है। इसके बाद बाद में उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट के रूप में काम किया। हालांकि, बिधूड़ी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अपनी कॉलेज लाइफ से ही की थी। वे शहीद भगत सिंह कॉलेज के केंद्रीय पार्षद और दिल्ली यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने भी गए थे। इसके बाद साल 1983 में बिधुड़ी एबीवीपी से जुड़ गए थे।

ये भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी  

1993 में तुगलकाबाद सीट से लड़ा था चुनाव 

बिधुड़ी ने साल 1993 से दिल्ली की तुगलकाबाद सीट से बीजेपी की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह इलेक्शन हार गए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद उन्होंने इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ा और उन्हें 1998 में फिर से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, बिधुड़ी ने हार नहीं मानी और साल 2003 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और वह जीत गए। इस जीत के बाद बिधुड़ी पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद बिधुड़ी ने 2008 और 2013 का चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई।

आप के दिग्गज नेता राघव चड्ढा को भी हरा चुके हैं

विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी ने बिधुड़ी को लोकसभा के चुनाव में उतारा और साल 2014 के चुनाव में उन्हें दिल्ली की साउथ दिल्ली सीट से टिकट दिया। बिधुड़ी बीजेपी के विश्वास पर खरे उतरे और शानदार जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने 2019 का चुनाव लड़ा। उनका मुकाबला AAP के दिग्गज प्रत्याशी राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंदर सिंह से था। हालांकि, उन्होंने दोनों को हराकर जीत हासिल की। हालांकि, बीजेपी ने 2024 में बिधुड़ी को टिकट नहीं दिया। अब वह कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

रमेश बिधुड़ी की नेटवर्थ

खबरों की मानें, तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रमेश बिधूड़ी ने जो चुनावी हलफनामा जमा कराया था। उसके हिसाब से उनके पास 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं उन पर 20 लाख रुपये की देनदारी भी है। इससे पहले उन्होंने 2014 अपनी संपत्ति 14.74 करोड़ रुपये बताई थी।

संसद में चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद को कहा था आतंकवादी

बता दें कि 21 सितंबर 2023 को बिधूड़ी ने संसद में चर्चा के दौरान बीएसपी के तत्कालीन लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली को आतंकवादी कह दिया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।कई दिग्गज नेताओं ने उनके बयान की निंदा की थी। ये ही नहीं बीजेपी ने इस कमेंट के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया था। हालांकि बाद में बिधूड़ी ने अपनी इस टिप्पणी के लिए खेद जताया था। ऐसे में कहा जा सकता है बिधुड़ी राजनीति के कच्चे खिलाड़ी नहीं है। उनकी बीजेपी में अच्छी पकड़ है। 

ये भी पढ़ेंDelhi Election 2025: दिल्ली में मतदाताओं को फाइनल वोटर लिस्ट जारी, डेढ़ करोड़ से अधिक हैं वोटर्स

Similar News