Delhi Murder Today: दिल्ली में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार

Delhi Murder Case: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सुबह के समय एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। युवक घर से जिम जाने के लिए निकला था।

Updated On 2025-04-11 12:19:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Murder Case: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सुबह सवेरे गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। पश्चिम विहार इलाके में एक कार सवार युवक काे गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक फॉर्चूनर कार से जिम जा रहा था। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान वहां पर एक दर्जन गोलियों के खोखे मिले।

परिजन बोले- 'किसी से दुश्मनी नहीं'

बता दें कि ये घटना शुक्रवार सुबह घटित हुई। हमलावरों ने युवक की गाड़ी पर सामने से कई राउंड फायरिंग की गई और वहां से फरार हो गए। गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वो रोजाना की तरह गाड़ी लेकर जिम जा रहा था, इसी दौरान किसी ने हत्या कर दी।

पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था मृतक

मृतक युवक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है, जो पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर था। मृतक पश्चिम विहार में रहता था। जानकारी के अनुसार, युवक सुबह के समय अपने घर से जिम जाने के लिए फॉर्च्यूनर कार से निकला था। इस दौरान हमलावरों ने उसका गाड़ी को रोका और उस पर 10 से 12 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का डर: आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया चौंकाने वाला बयान 

Similar News