Double Murder in Delhi: मालवीय नगर में पिता-पुत्र की हत्या मामले में एक्शन, पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार

दिल्ली के मालवीय नगर में पिता और पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो टूटे हुए चाकू सहित तीन चाकू तथा खून के धब्बे लगे कपड़े बरामद हो गए हैं।

Updated On 2024-03-13 19:00:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Double Murder in Delhi: मालवीय नगर पुलिस ने पिता पुत्र की हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम जॉनी उर्फ प्रतीक, गोपाल, भरत, खुशवंत उर्फ लाला, हरीश उर्फ कमांडो और कपिल है। इनकी निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त दो टूटे हुए चाकू सहित तीन चाकू तथा खून के धब्बे लगे कपड़े बरामद हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 10 मार्च को रात लगभग आठ बजे मालवीय नगर में कुम्हार चौक, चिराग दिल्ली के पास चाकूबाजी हुई थी। 55 वर्षीय जय भगवान और उनके 23 वर्षीय बेटे सौरभ को चाकू मारा गया था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था। एक टीम गठित कर अपराध स्थल का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और उसका गहन विश्लेषण किया। पता चला कि मृतक जय भगवान मालवीय नगर थाने का बीसी था। इसके बाद तत्काल कई छापेमारी की गई और छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि 20 फरवरी को जय भगवान और उनके बीच बहस हुई थी। इसके बाद से जयभगवान उन्हें लगातार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था। घटना वाले दिन भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान चाकू से वार कर पिता पुत्र को मौत के घाट उतार दिया गया।

जयभगवान इलाके का बदमाश

पुलिस के मुताबिक, जयभगवान के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं। वह इलाके का नामी बदमाश था। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया था।

Similar News