Bhajanpura Murder Case: सुर्खियों में आने के लिए 28 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या, 6 नाबालिग गिरफ्तार
Delhi Crime News: भजनपुरा में शाकिर मर्डर केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी लड़के नाबालिग हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की है।
Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा में शुक्रवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद में हत्या का मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों के बाद छह नाबालिगों हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया ?
भजनपुरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि, हत्या करने वाले मोहल्ले के ही कुछ नाबालिग लड़के हैं। पुलिस ने आरोपी के घरों पर दबिश देना शुरू किया। पूरी रात चली कार्रवाई के दौरान टीम ने छह लड़कों को गिरफ्त में लिया। पुलिस के पूछने पर इन्होंने बताया कि यह उनका पहला अपराध है, और वह जुर्म की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं।
इस वारदात को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने एक चाकू का इंतजाम किया और शुक्रवार को शाकिर की हत्या कर दी। जबकि आरोपियों का कहना है कि वह शाकिर को पहले से जानते नहीं थे। केवल रास्ते में मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जांच अभी जारी है।
हत्या के आरोपी निकले नाबालिग
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच है। पुलिस के पूछने पर लड़कों ने बताया कि हम अपराध की दुनियां में अपना नाम कमाना चाहते हैं। आरोपियों का कहना है कि शुक्रवार रात पहली बार किसी वारदात को अंजाम देने निकले थे। जिसमें इन्होंने 28 साल शाकिर की बेरहमी से हत्या करके सभी फरार हो गए।
ये भी पढ़ेंः शराब पीने से रोकना पत्नी को पड़ा भारी, सिर पर रॉड मारकर उतारा मौत के घाट
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल्ली के एक नामी गैंगस्टर से प्रभावित हैं, और उसी की तरह अपराध की दुनिया में कदम रख नाम कमाना और सुर्खियों में आना चाहते थे।इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ेंः भजनपुरा में मर्डर से मचा हड़कंप, देर रात युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस