Delhi: एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी देने वाला अरेस्ट, 19 दिन तक दिल्ली और बिहार में छापेमारी के बाद ऐसे दबोचा

दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को 19 दिन तक दिल्ली और बिहार में छापेमारी के बाद दबोचा है।

Updated On 2024-02-17 20:56:00 IST
एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी देने वाला अरेस्ट।

Delhi: आईजीआई एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की कॉल करके सनसनी फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने लंबी दौड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कापसहेड़ा से गिरफ्तार किया गया, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में बिहार तक घूम आई। इसका नाम कृष्णा महतो बताया गया है। मूलतः बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इस शख्स ने नशे में कॉल की थी। बाद में फोन बंद कर लिया था।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 28 जनवरी को शाम 5:11 पर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने कहा था कि मैं एयरपोर्ट पर ब्लास्ट कर दूंगा। सूचना के बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई थी। एयरपोर्ट पर फूल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दिया गया था। सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इसे हॉक्स कॉल करार दिया गया था।

दिल्ली और बिहार में की छापेमारी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की। एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ बिजेंदर राणा आदि की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस ने मदद ली। जिस नंबर से कॉल किया गया था वह स्विच ऑफ हो गया था, लेकिन 18 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी के मूल ठिकाने के बारे में पता लगाया।

कापसहेड़ा बॉर्डर इलाके से दबोचा

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले स्थित सोमगढ़ गांव में पुलिस ने छापा मारा, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। परिवार वालों से पूछताछ हुई तो पता चला कि वह मोबाइल नंबर कृष्णा महतो ही यूज कर रहा है। परिवारवालों ने यह भी बताया कि 28 जनवरी के बाद उसका फैमिली से कोई संपर्क नहीं हुआ। पुलिस वापस दिल्ली पहुंची और कापसहेड़ा बॉर्डर इलाके से उसे दबोच लिया।

Similar News