डीटीसी बसों में मिलेगा खाना: पुरानी गाड़ियों में खुलेंगे फूड स्टॉल, इन दो स्टेशनों को बनाया जाएगा मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब

DTC Buses: दिल्ली सरकार ने लोगों को हीटवेव से बचाने के लिए कई फैसले लिए हैं। साथ ही डीटीसी की पुरानी बसों में फूड स्टॉल शुरू करने के लिए फैसला लिया गया है।

Updated On 2025-04-25 12:20:00 IST
परिवहन मंत्री पंकज सिंह।

DTC Buses: दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से पुरानी डीटीसी बसों में फूड स्टॉल खोलने का फैसला लिया गया है। डीटीसी की पुरानी बसें जल्द ही फूड स्टॉल में बदली हुई नजर आएंगी। परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि इन बसों को फूड किओस्क में बदलकर आनंद विहार, कश्मीरी गेट आईएसबीटी और सराय काले खां पर तैनात किया जाएगा। वहीं आनंद विहार और सराय काले खां टर्मिनलों को अत्याधुनिक मॉडल ट्रांजिट हब में बदलने का भी फैसला लिया गया है।

परिवहन मंत्री ने बैठक में लिए फैसले
बता दें कि बीते दिनों सीएम रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसके लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को डीटीसी और डिम्ट्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनलों को अत्याधुनिक मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब बनाने का फैसला लिया गया। साथ ही यात्रियों को गर्मी से निजात कैसे दिलाई जाए, इस पर चर्चा हुई। इस दौरान डीटीसी के सभी डिपो और टर्मिनलों पर डिजिटल वॉटर कूलर लगाए जाने का भी फैसला किया गया है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 डिपो  पर लगेंगे कूलर
परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पहले चरण में 10 प्रमुख डिपो में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 डिपो को चुना गया है। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद दिल्ली के दूसरे टर्मिनल और डिपो पर कूलर लगाए जाएंगे। साथ ही बस क्यू शेल्टर्स पर जल दूतों की भी तैनाती की जा रही है। ये प्रशिक्षित कर्मी 'जल दूत' यात्रियों को ठंडा और शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही डीटीसी बस स्टॉप पर हीटवेव से बचने की भी जानकारी देगा। इसके लिए पोस्टर और पम्पलेट भी लगाए जाएंगे। इसमें बस स्टॉप पर पीने का पानी, छांव और अन्य दूसरी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा पुरानी डीटीसी बसों में फूड स्टॉल खोलकर उन्हें डिपो और दूसरी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने डीपीएस द्वारका को लगाई फटकार, कहा- 'स्कूल को बंद कर प्रिंसिपल पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए'

Similar News