Kumbh Special Trains: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

Kumbh Special Trains: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद 18 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद रेलवे ने श्रद्धालुओं की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए महाकुंभ जाने के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। 

Updated On 2025-02-17 10:54:00 IST
प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन।

Kumbh Special Trains: 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। इनमें से 4 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

चलाई जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें

  • महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या-04418 चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन दोपहर बाद तीन बजे नई दिल्ली से चलेगी और गाजियाबाद, चिपयाना बुज़ुर्ग होते हुए कानपुर, लखनऊ वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दरभंगा तक जाएगी।
  • वहीं दूसरी ट्रेन संख्या-04420 शाम सात बजे नई दिल्ली से चलाई जाएगी और गाजियाबाद से होते हुए मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली के रास्ते फाफामऊ तक जाएगी। 
  • इसके अलावा ट्रेन संख्या-04422 चलाई जाएगी, जो रात नौ बजे नई दिल्ली से चलेगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए बरेली, लखनऊ और रायबरेली के रास्ते फाफामऊ पहुंचेगी।
  • वहीं ट्रेन संख्या-04424 रात आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल से निकलेगी और गाजियाबाद के रास्ते मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली होते हुए फाफामऊ तक जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत

बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। इसके कारण पूरे देश से प्रयागराज पहुंचने के लिए भीड़ हो रही है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण भगदड़ हुई। इस भगदड़ में पांच बच्चों, नौ महिलाओं और 4 पुरुषों ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। 

ये भी पढ़ें:- नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त

Similar News