Suicide in OYO: 16 साल छोटी लड़की से बहस में हारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर? फंदा लगाकर दी जान

Noida Suicide Case: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में हाथरस निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड किया था। अब इस पर चौंकाने वाली वजह सामने आ रही है। पढ़िये पूरा मामला...

Updated On 2025-04-12 12:55:00 IST
ओयो होटल में कुत्ते के विवाद में दी जान।

Software Engineer Suicide Case: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इंजीनियर का अपनी प्रेमिका के साथ कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। बहरहाल, मृतक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथरस निवासी 38 वर्षीय उमेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वो गुरुवार को मथुरा निवासी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ सेक्टर 27 स्थित ओयो होटल में गए थे। होटल में दोनों ने साथ खाना खाया, उसके कुछ देर बाद दोनों के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर बहस छिड़ गई।

प्रेमिका बाथरूम गई, तो लगा लिया फंदा
प्रेमिका का कहना है कि इस विवाद के बीच वो वॉशरूम गई तो वापस आकर देखा कि उमेश का शव पंखे पर फंदे से लटका है। इसकी सूचना तुरंत होटल के स्टाफ को दी। होटल स्टाफ ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कुत्ता भी आया था दोनों के साथ 
प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि हम दोनों के साथ हमारा कुत्ता भी साथ आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद उमेश ने खुदखुशी कर ली। पुलिस को जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट नही मिला है।

Also read:  दिल्ली-NCR में खराब मौसम के चलते गुरुग्राम में हादसा, कई जगहों पर पेड़ भी टूटकर गिरे

डेटिंग एप के जरिए हुई मुलाकात 
पुलिस का कहना है कि उमेश पहले से ही शादीशुदा था। उमेश और उसकी पत्नी की ज्यादा नहीं बनती थी, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव रहता था। दो वर्ष पहले ही युवती एक डेटिंग एप के जरिए मिली थी। युवती बीबीए की छात्रा है, दोनों के बीच बातें बढ़ी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। पुलिस को शक है कि कुत्ते के इलाज को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आत्महत्या नहीं कर सकता है। बहरहाल, जांच जारी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Also read: पति और जेठ ने किया महिला का बुरा हाल, चेहरे पर लगे 250 टांके

मृतक के परिजनों ने कही ये बात 
उमेश के परिजनों का कहना है कि वह कुत्ता उनका है। उन्होंने कहा कि उमेश शादीशुदा है और तलाक का केस फाइल कर रखा है। प्रेमिका ने बताया कि उमेश पहले भी आत्महत्या की धमकी दे चुका है। लेकिन परिजनों को भरोसा नहीं कि वो कुत्ते के इलाज जैसी छोटी बात पर सुसाइड जैसा कदम उठाएगा। 

Similar News