Delhi pollution: दिल्ली की हवा में जहर घोल रहे पुराने वाहन, 42 फीसदी वाहनों पर नहीं हुई कार्रवाई, देखिए आंकड़े

Delhi pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण की जानकारी देने के लिए केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें शोध कर बताया गया है कि वाहनों से निकलने वाले धुएं की दिल्ली के प्रदूषण में 42 फीसदी या उससे ज्यादा हिस्सेदारी हो सकती है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-08 15:08:00 IST
दिल्ली प्रदूषण।

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इस प्रदूषण के लिए काफी हद तक शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले पुराने वाहन जिम्मेदार हैं। लोग वाहनों की उम्र खत्म हो जाने के बाद भी उन्हें चलाना बंद नहीं करते, जिससे रोड पर जाम के साथ-साथ प्रदूषण की भी समस्या बनी रहती है। दिल्ली की हवा में जहर घोलने वाले बहुत से पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। यह जानकारी केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दी गई है।

दरअसल, प्रदूषण को जांचने के लिए अलग-अलग शोध किए गए हैं, जिनमें सामने आया कि दिल्ली का 42 फीसदी प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से है। विशेषज्ञों के अनुसार, नए वाहनों की तुलना में पुराने वाहन ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। इसलिए अपनी निर्धारित आयु पूरी कर चुके वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाती है, जिससे प्रदूषण की समस्या कम हो जाती है। 

ये भी पढे़ेः पेट्रोल पंप पर पुराने वाहन पहुंचते ही बजेगा अलार्म, खास कैमरे के साथ लगेगा साउंड सिस्टम

केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन 2023 और 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों के खिलाफ सिर्फ एक फीसदी रोकथाम ही की गई है। हरियाणा के एनसीआर जिलों में केवल 0.15 प्रतिशत वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं यू.पी की बात करें, तो यहां 0.4 और राजस्थान में 0.24 फीसदी पुराने वाहनों पर रोकथाम की गई।

हरियाणा के आंकड़ों की बात करें, तो केवल 220 वाहनों पर ही कार्रवाई की गई है, जो प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने वाले प्रदूषण के लिए पुराने वाहन अधिक जिम्मेदार हैं। अगर प्रशासन समय सीमा पूरी कर चुके पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो प्रदूषण स्तर को लेकर समस्या बढ़ सकती है। 

ये भी पढे़ें: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ उठाए बड़े कदम, पड़ोसी राज्य बने मददगार

(Edited by: Sapna kumari)

Similar News