Mother Dairy Milk Rate Hike: मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दिल्ली-एनसीआर में इतनी हुई कीमत

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के मार्केट्स में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ाया है। मदर डेयरी ने इजाफे की आज सोमवार को घोषणा की।

Updated On 2024-06-03 14:55:00 IST
मदर डेयरी ने भी बढ़ा दिये दूध के दाम।

Mother Dairy Milk Rate: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के मार्केट्स में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ाया है। मदर डेयरी ने इजाफे की आज सोमवार को घोषणा की। मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध पर कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज से यानी सोमवार, 3 जून से लागू हो गई हैं। कंपनी ने पिछली बार फरवरी 2023 में लिक्विड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

सभी तरह के दूध के दाम बढ़े

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं, डबल टोन्ड दूध 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। सभी तरह के दूध कीमतों में दो-दो रुपये का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि मदर डेयरी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले लिया है।

टोकन मिल्क का भी रेट बढ़ा

बता दें कि मदर डेयरी ने टोकन मिल्क का रेट भी बढ़ा दिया है। अब यह 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले यह  52 रुपये लीटर मिलता था। एक बयान में मदर डेयरी ने कहा कि हमारे लिक्विड दूध की कीमतों में 3 जून 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए ग्राहकों के लिये कीमतों को बढ़ाया है। मदर डेयरी इस समय दिल्ली एनसीआर में 35 लाख लीटर ताजा दूध प्रति दिन बेचती है। इससे पहले बीते दिन अमूल ने भी दूध के दामों में इजाफा किया था। लिंक पर क्लिक कर खबर को विस्तार से पढ़िए...

Similar News