MCD सदन में हंगामा: मेयर चुनाव और स्वाति मालीवाल का उठा मुद्दा, BJP पार्षदों ने जमकर की नारेबाजी

दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है। सदन में पार्षदों ने मेयर चुनाव और स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

Updated On 2024-05-14 15:55:00 IST
एमसीडी सदन में हंगामा

MCD House Protest: दिल्ली नगर निगम का सदन एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसल, आज सोमवार को दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा।

हंगामे की भेंट चढ़ा MCD सदन

एमसीडी के सदन की बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मेयर चुनाव का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा करने की मांग की। इस पर इनकार होते ही बीजेपी के पार्षद सदन के अंदर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सभी पार्षद अपनी सीटों से खड़े होकर हाथ में पोस्ट और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।

बीजेपी पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी

इसके अलावा बीजेपी पार्षदों ने सदन के अंदर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला भी उठाया है। पार्षदों ने एमसीडी सदन में 'दलित' मेयर की नियुक्ति की मांग और स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए। हंगामे के चलते मेयर ने सदन को स्थगित कर दिया।

बीजेपी की मंशा, एमसीडी के किसी मुद्दे पर चर्चा न हो- मेयर

इस संबंध में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी के पार्षदों ने सदन के शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी के सभी पार्षदों की मंशा यही कि एमसीडी के किसी भी मुद्दे पर चर्चा न हो। इस बार भी हम एमसीडी के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे, नगर निगम में बहुत इश्यू हैं, दिल्ली की जनता के काम हैं, लेकिन बीजेपी पार्षद कोई चर्चा नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि बीते एक-डेढ़ साल से बीजेपी पार्षदों ने स्थायी समिति, विशेष समिति, वार्ड समिति का गठन तक नहीं होने दिया।

Similar News