Delhi Fire: दिल्ली के एक मकान में लगी भीषण आग, एक शख्स जिंदा जला, बचाव करने गए 2 फायरकर्मी भी घायल

Delhi Fire: दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार को एक मकान में भयंकर आग लग गई, जिसकी वजह से एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Updated On 2025-03-02 18:30:00 IST
दिल्ली के मोतिया खान इलाके में लगी भीषण आग।

Delhi Fire: दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। मोतिया खान इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से एक शख्स की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह आग सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी है। इस हादसे को लेकर फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 3 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि मोतिया खान इलाके में मकान नंबर-10554 में आग लग गई है।

2 फायरकर्मी गंभीर रूप से घायल

घटना की सूचना पाकर 4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फायरकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू भी पा लिया, लेकिन इस दौरान सिलेंडर फट गया। इसके चलते स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सिंह और फायर ऑपरेटर वेद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, मकान के चौथे फ्लोर से एक शख्स की जली हुई बॉडी बरामद की गई है। हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में भीषण आग लगी की लपटें उठ रही थीं और दूर से ही धुंए के गुबार दिखाई दे रहे थे। यह देखकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Delhi News: साल के अंत तक दिल्ली की सड़कों से हट जाएंगी 2000 से ज्यादा DTC बसें, बढ़ेगी निजी वाहनों की संख्या!

Similar News