Manish Sisodia News: जेल से रिहाई के बाद मनीष सिसोदिया ने Wife के साथ शेयर की सेल्फी, बोले- 'आजादी की पहली सुबह की चाय'

जेल से रिहाई के बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ बैठकर सुबह की चाय पी। जिसे उन्होंने आजादी की चाय बताया है।

Updated On 2024-08-10 10:21:00 IST
आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ।

Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) 17 महीने बाद शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। अपनी रिहाई के बाद सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ एक सुबह की सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस चाय को 'आजादी की चाय' बताया है। 

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''आजादी की पहली सुबह की चाय... 17 महीने के बाद।" इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों काफी खुश हैं। मनीष सिसोदिया के घर लौटने पर उनकी पत्नी काफी खुश हैं। वह पिछले कई महीनों से मनीष सिसोदिया के घर लौटने का इंतजार कर रही थीं। 

 

रिहा होने के बाद सुनीता केजरीवाल से मिले सिसोदिया

बता दें कि शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद आप नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम के सिविल लाइंस स्थित आवास पर हुई। इससे पहले उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सिसोदिया ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की ताकत की वजह से उन्हें जमानत मिली है। उन्होंने कहा कि ये ही ताकत केजरीवाल को रिहा करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को दी जमानत 

बता दें कि 17 महीने तिहाड़ जेल में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। पूर्व डिप्टी सीएम को दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में 26 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया गया था।

Similar News