Delhi Accident: दिल्ली के पंचशील मेट्रो स्टेशन के पास सड़क हादसा, JCB की चपेट में आने से शख्स की मौत

Delhi Accident: इस सड़क हादसे में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2024-01-25 12:03:00 IST
सड़क पार करते समय व्यक्ति की मौत।

Delhi Accident: राजधानी दिल्ली के पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास आज सुबह सड़क पार करते समय जेसीबी की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। इस हादसे के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले को दर्ज कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बृज किशोर त्रिवेदी नाम का एक शख्स सड़क पार कर था, इस दौरान एक जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने आगे बताया कि जेसीबी चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के नवाबगंज निवासी संदीप रूप में हुई, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और मामले में आगे की छानबीन जारी है। 

ये भी पढ़ें:-Delhi Crime: काली घाट इलाके में पॉलीबैग में लिपटा मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

Tags:    

Similar News