Concerts in Delhi-NCR: अरिजीत से लेकर पियूष मिश्रा तक Valentine Week में बिखेरेंगे जलवा, सतिंदर सरताज और अरमान मलिक भी करेंगे कॉन्सर्ट
Concerts in Delhi-NCR: फरवरी के महीने में दिल्ली-एनसीआर में कई बड़े गायकों के लाइव कॉन्सर्ट शो होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप बी अपने वैलेंटाइन वीक पर कुछ खास करना चाहते हैं, तो आप भी इन कॉन्सर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।
Concerts in Delhi-NCR: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक भी पड़ता है। ये पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। बहुत से लोग अपने वैलेंटाइन वीक को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ अलग करते हैं। अगर आपका पार्टनर गाने सुनना पसंद करता है, तो आप इस वैलेंटाइन वीक उसे सरप्राइज कर सकते हैं। दरअसल, फरवरी के महीने में अरिजीत सिंह से लेकर पियूष मिश्रा, अरमान मलिक और सतिंदर सरताज जैसे गायकी के धुरंधरों के कॉन्सर्ट्स होने वाले हैं। इसके साथ ही फरवरी में स्टैंडअप कॉमेडी शो भी होने वाले हैं।
वैलेंटाइन वीक में होंगे ये कॉन्सर्ट्स
आठ फरवरी को प्ले बैक सिंगर अरमान मलिक का कॉन्सर्ट होने वाला है। वे गुरुग्राम के हुड्डा ग्राउंड में परफॉर्म करेंगे और अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। उनकी गायकी के फैंस के लिए उन्हें लाइव सुनने का ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
वहीं नौ फरवरी को बॉलीवुड के फेमस सिंगर अमित त्रिवेदी का लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जो दिल्ली-एनसीआर के बैकयार्ड स्पोर्ट्स गुरुग्राम में परफॉर्म होगा। वहीं 14 फरवरी को पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का महफिल-ए-सरताज कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जो 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एरेना में आयाजित किया जाएगा।
फरवरी में जलवा बिखेरेंगे अरिजीत सिंह, पियूष मिश्रा और रेखा भारद्वाज
इसके अलावा एक फरवरी को भारत मंडपम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज का एक बड़ा लाइव कॉन्सर्ट शो होने जा रहा है। इसके बाद बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह गुरुग्राम के लेजर वैली में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं।
वहीं पियूष मिश्रा की फैन फॉलोइंग तो किसी से नहीं छुपी है, वे अपने लाइव कॉन्सर्ट्स के जरिए देश में सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में उनका लाइव कॉन्सर्ट शो उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। पियूष मिश्रा 22 फरवरी को मालिबू टाउन, सेक्टर 47, गुरुग्राम में परफॉर्म करने जा रहे हैं। इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शीरन 15 फरवरी को गुरुग्राम के लेजर वैली में परफॉर्म करेंगे।
दो स्टैंडअप कॉमेडियन भी करेंगे परफॉर्म
वहीं कॉमेडी शो पसंद करने वाले फैंस के लिए भी अच्छी खबर है। कॉमेडी जगत के जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश गुप्ता 2 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा 1 फरवरी को स्टैंडअप कॉमेडियन प्रवित अरोड़ा मल्टिपल वेन्यूज में परफॉर्मेंस देंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी और जैन वेलफेयर बोर्ड बनाने का वादा