Delhi Politics News: एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, CAG की पांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने का आग्रह

Delhi Politics News: दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश करने का आग्रह किया है।

Updated On 2024-02-23 13:23:00 IST
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना।

Delhi Politics News: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश करने का आग्रह किया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। कल अरविंद केजरीवाल ने पानी के बकाया बिलों के मुद्दे पर एलजी और बीजेपी को घेरा था। कहा था कि उन्होंने पानी के बकाया बिलों पर लोगों को राहत देने वाली फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। यही नहीं सीएम केजरीवाल ने कल शाम को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें बीजेपी शामिल नहीं हुई थी। पानी के इस मुद्दे के बीच एलजी ने अब सीएम केजरीवाल से कैग की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने का आग्रह किया है। विस्तृत खबर के लिए जुड़े रहिये... 

Similar News