एलजी वीके सक्सेना ने 398 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- ईमानदारी से करें कार्य

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज मंगलवार को अलग-अलग विभागों में 398 योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।

Updated On 2024-01-09 16:56:00 IST
उपराज्यपाल ने आज 398 लोगों को सौंपा नियुक्ति पत्र।

Delhi LG VK Saxena: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज मंगलवार को अलग-अलग विभागों में 398 योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि लगन और ईमानदारी से कार्य करें। नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें 398 योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली सरकार और नगर निगम में स्थायी सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया गया। इसी के साथ ही पिछले डेढ़ साल का भी आंकड़ा मिलाकर अब यह संख्या लगभग 22,000 हो गई है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना पर SC की LG को नसीहत, कहा- हर मुद्दे को प्रतिष्ठा

Tags:    

Similar News