हरियाली में बदलेगा कूड़े का पहाड़: भलस्वा लैंडफिल को लेकर एक्शन में बीजेपी, एलजी और सीएम ने की अभियान की शुरुआत

Bhalswa Landfill Site: दिल्ली सरकार ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर हरियाली बढ़ाने के लिए आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। आज यहां 2,000 पौधे लगाए गए हैं।

Updated On 2025-03-04 12:46:00 IST
भलस्वा लैंडफिल साइट पर वृक्षारोपण अभियान।

Bhalswa Landfill Site: आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने भलस्वा लैंडफिल पर हरियाली बढ़ाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत यहां बांस वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज से ही हो चुकी है। इस मौके पर एलजी और सीएम रेखा गुप्ता समेत भाजपा के कई नेता शामिल रहे थे। यह सरकार को ठोस कदम माना जा रहा है, जिससे हरियाली तो बढ़ेगी ही, इसके साथ-साथ प्रदूषण भी कंट्रोल में आएगा।

मिशन मोड पर काम कर रही सरकार- सीएम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा कि पिछली सरकार तो केवल पहाड़ों की बात करती थी। इस साइट से हटाई गई चीजों का इस्तेमाल NHAI की कई परियोजनाओं और DDA ग्राउंड को समतल करने में किया जा रहा है। हम हर महीने निरीक्षण करेंगे और तीनों लैंडफिल साइटों का दौरा करेंगे। एक साल के अंदर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लैंडफिल की ऊंचाई कम हो और ग्रीन लैंड विकसित हो ताकि आने वाले दिनों में अच्छी परियोजनाएं शुरू की जा सकें। हमारा मिशन दिल्ली को साफ और सुंदर बनाना है। दिल्ली सरकार मिशन मोड पर काम कर रही।

दिल्ली में नई शुरुआत हो चुकी है- एलजी

पिछले कुछ महीनों से एलजी इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत कर रहे हैं, जो काम हो रहा है और जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उसमें केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका है। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि हम यहां भलस्वा लैंडफिल साइट पर हैं। यह दिल्ली में एक नई शुरुआत है। दो साल से जिस जमीन को साफ किया जा रहा था, वहां आज पौधारोपण शुरू हो गया है।

एक महीने में लगाए जाएंगे 54 हजार पौधे

एलजी ने कहा कि आज यहां 2000 बांस के पौधे रोपे गए हैं और एक महीने के अंदर कुल 54000 पौधे रोपे जाएंगे। बांस को इसलिए चुना गया, क्योंकि यह 30 फीसदी ज्यादा ऑक्सीजन देता है और हमारी सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली को बहुत जल्द प्रदूषण मुक्त बनाया जाए। बांस पानी भी कम लेता है और तेजी से बढ़ता है। एक साल के अंदर जब आप लैंडफिल साइट के बाहर से गुजरेंगे तो आपको कूड़े के पहाड़ की जगह हरियाली नजर आएगी।

ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं से गिरेगा पारा, फिर से होगा मौसम में बदलाव

Similar News