करण औजला और एपी ढिल्लो का कॉन्सर्ट: एक लॉरेंस का दोस्त और दूसरा दुश्मन, कैसे संभालेगी दिल्ली और हरियाणा पुलिस

दिल्ली और गुरुग्राम में करण औजला और एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट होने वाले हैं। इनमें से एक को लॉरेंस का खास, तो दूसरे को दुश्मन माना जाता है।

Updated On 2024-11-28 13:41:00 IST
लॉरेंस बिश्नोई, करण औजला और एपी ढिल्लों।

Karan Aujla and AP Dhillon Concert: दिसंबर में दिल्ली और गुरुग्राम में दो पंजाबी सिंगर्स का कॉन्सर्ट होने वाले हैं। इनमें से एक सिंगर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास माना जाता है, तो दूसरे को दुश्मन। ऐसे में इस कॉन्सर्ट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को संभालना दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। 

करण औजला और एपी ढिल्लो का दिल्ली-एनसीआर में कॉन्सर्ट

दरअसल, 14 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एपी ढिल्लो का कॉन्सर्ट होने वाला है। वहीं 15 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को करण औजला का कॉन्सर्ट गुरुग्राम के एरिया मॉल में होना कंफर्म है। इसके लिए बुक माय शो की तरफ से टिकट भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडिम में 15 से 17 दिसंबर के बीच करण औजला का कॉन्सर्ट हो सकता है। लेकिन, अभी इस कॉन्सर्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी दिसंबर में जारी कर सकती है लिस्ट, हर विधानसभा सीट से चुने 3-3 संभावित उम्मीदवार

लॉरेंस बिश्नोई का खास है करण औजला 

 करण औजला को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास और बंबीहा गैंग का दुश्मन माना जाता है। बंबीहा गैंग से संबंध रखने वाले जस्सा ग्रुप की तरफ से पंजाबी सिंगर करण औजला को धमकी भी दी जा चुकी है। ऐसे में करण औजला के कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी।

एपी ढिल्लों से बिश्नोई की दुश्मनी 

वहीं पंजाबी सिंगर गुरदीप सिंह उर्फ एपी ढिल्लो को लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन बताया जाता है। बीते सितंबर को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने पॉप सिंगर एपी ढिल्लो के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग कराई थी और गायक की गाड़ी में भी आग लगा दी थी। ऐसे में दिल्ली में आसपास के दिनों में दोनों गायकों का कॉन्सर्ट कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, गांधी परिवार के तीन सदस्य पहली बार संसद में

Similar News