DTC Bus: अब हरियाणा के इन गांवों में दौड़ेंगी दिल्ली की इलेक्ट्रिक बस, 15 साल बाद फिर शुरू हुई सेवा, जानें रूट
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर डीटीसी की बस को हरी झंडी दिखाई।
DTC Bus: दिल्ली सरकार ने हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर बस को हरी झंडी दिखाई। गुभाना-माजरी गांव में डीटीसी की इस सेवा को एक बार फिर 15 साल बाद शुरू किया गया है।
गुभाना गांव तक DTC की बस को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ से बस में बैठकर गांव गुभाना के पहुंचे। यहां उन्होंने गुभाना-माजरी से नजफगढ़, तिलक नगर दिल्ली तक डीटीसी बसों की शुरुआत को हरि झंडी दिखाई। दिल्ली परिवहन निगम की इस बस सेवा को शुरू होने के बाद लोगों के लोगों में खुशी है।
हरियाणा झज्झर ज़िला के गुभाना-माजरी गाँव को बधाई!
— Kailash Gahlot (@kgahlot) August 4, 2024
हरियाणा झज्झर ज़िला के गुभाना-माजरी गाँव तक दिल्ली सरकार की बस सेवा के विस्तार के सुअवसर पर आज गुभाना-माजरी गाँव से 848 रूट नंबर की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
नजफ़गढ़ बॉर्डर से गुभाना-माजरी गाँव (झज्जर, हरियाणा) की दूरी… pic.twitter.com/mI7CbuAEq3
्जर जिला के गुभाना-माजरी गांव तक दिल्ली सरकार की बस सेवा के विस्तार के सुअवसर पर आज रविवार गुभाना-माजरी गांव से 848 रूट नंबर की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नजफगढ़ बॉर्डर से गुभाना-माजरी गांव (झज्जर, हरियाणा) की दूरी केवल 2 किलोमीटर है, लेकिन वहां सार्वजनिक बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राम वासियों को दिल्ली आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।