Delhi Crime: जहांगीरपुरी में पार्किंग विवाद के चलते चली गोली, बच्चा चपेट में आया, हालत गंभीर

Delhi Crime: पार्किंग विवाद के चलते एक युवक पर गोली चला दी। लेकिन इस पूरी घटना में युवक की जान बच गई, लेकिन गोली 13 साल के बच्चे को लग गई।

Updated On 2024-01-05 13:10:00 IST
जहांगीरपुरी में बदमाशों ने मासूम पर चलाई गोली।

Delhi Crime: दिल्ली के जहांगीरपुरी में गुरुवार रात करीब 8 बजे बदमाशों ने पार्किंग विवाद के चलते एक युवक पर गोली चला दी। इस पूरी घटना में युवक की जान बच गई, लेकिन गोली 13 साल के बच्चे को लग गई। जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

दरअसल, बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, लगभग 6 महीने पहले हुए पार्किंग विवाद को लेकर जहांगीरपुरी स्थित जी ब्लॉक में कुछ अज्ञात बदमाशों ने सागर नाम के युवक पर गोली चला दी।

13 साल के बच्चे को लगी गोली

इस पूरी घटना में सागर की जान बच गई, लेकिन गली में खेल रहे 13 साल का बच्चा बदमाश की गोली से घायल हो गया। इस बच्चे को इलाज के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम में भर्ती कराया है। जहां से बच्चे की हालत बिगड़ता देख अस्पताल के डॉक्टर ने एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। 

पार्किंग विवाद को बदले की भावना से जोड़ा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 6 महीने पहले पार्किंग को लेकर कुछ युवकों की सागर से दुश्मनी चल रही है। कुछ दिनों पहले भी उसके घर पर दो बार गोलियां चलाई जा चुकी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सागर के घर के बाह कुछ युवक नजर लगाए बैठे कि जैसे ही सागर घर के बाहर आएगा, तो उस पर गोली चला देंगे और ऐसा हुआ भी। 

लेकिन समय रहते सागर बदमाशों को देखकर मौके से भागने लगा। जिससे सागर बच गया और गली में खेल रहे बच्चे को गोली लग गई। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। साथ ही, पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जिससे यह साबित हो सके कि इस वारदात का मकसद बदला लेना है। पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News