इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर से 25.50 लाख ठगे, Cyber Fraud का नया तरीका, दिल्ली पुलिस ने बताया कैसे बचें
प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी के एक मैनेजर से साढ़े 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। शुरुआत में पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने उनको लाभ दिया।
Delhi Cyber Crime: साइबर ठग रोज ही नए-नए पैंतरों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली में इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर से साढ़े 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित सुदर्शन कपूर को होटल बुक करने पर मुनाफा देने की बात कही थी। इसके बाद ठगी कर ली। दिल्ली पुलिस ने इस तरह की ठगी से बचने के लिए लोगों को आगाह किया है।
इस तरह ठगी को दिया अंजाम
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि सुदर्शन कपूर वेस्ट विनोद नगर के निवासी हैं। वह प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में ट्रेनिंग मैनेजर हैं। पिछले दिनों उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक युवती ने मैसेज किया। उसने अपना नाम आर्य बताकर सुदर्शन को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। युवती ने मैनेजर से कहा कि उसे बस एक होटल बुक करना है और बदले में अच्छी रकम दी जाएगी।
इसके बाद में सुदर्शन को अरविंद नाम के एक व्यक्ति ने सुदर्शन को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। सुदर्शन ने ट्रायल के लिए 30 होटल की बुकिंग की। बदले में उनके खाते में 1164 रुपये भेजे गए। कार्य शुरू करने के लिए शुरुआत में 10 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट करने के लिए कहा गया। इसके बदले उनके खाते में 16,738 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद रकम धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और आरोपियों ने उनसे मोटी रकम ऐंठ ली। आरोपियों ने सुदर्शन से कहा कि काम को सही से नहीं करने पर उनका पैसा फंस गया है। इस तरह से उनसे साढ़े 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई। इस अपराध की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर किया आगाह
दिल्ली पुलिस ने साल 2024 के एक दिन बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 2 प्लस 2 प्लस फोर को बनाकर बनता है आठ नेवर शेयर ओटीपी बी स्मार्ट। साथ ही, पुलिस अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि किसी अनजान व्यक्ति पर बिल्कुल भी भरोसा न करें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी अनजान मोबाइल नंबर, क्यूआर कोड या बैंक खाते में रकम बिल्कुल भी न भेजें। यदि कोई आपको डराकर पैसे वसूलने का प्रयास करे तो बिल्कुल भी न डरें।
रोज दिल्ली में मिलती हैं लगभग 650 ठगी की शिकायतें
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि देश की राष्ट्रीय राजधानी में औसतन हर दिन 650 साइबर क्राइम की शिकायतें मिलती हैं। कोरोना के बाद से मामलों में काफी इजाफा हुआ है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में दिल्ली में 5120 मामले सामने आएं, वहीं साल 2023 में यह आकंड़ा बढ़कर 25000 से ज्यादा हो चुका है। वहीं, 200 करोड़ की ठगी की जा चुकी है।