रोहिणी में लगी भीषण आग: ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, कई गाड़ियां जलकर राख

Fire in Rohini: रोहिणी मे ट्रांसफार्मर में तेज धमाका होने से भीषण आग लग गई। इस आग ने पास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Updated On 2024-06-20 17:13:00 IST
रोहिणी के ट्रांसफार्मर में भीषण आग।

Fire in Rohini: दिल्ली से आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली के रोहिणी से बड़ी घटना सामने आ रही है। रोहिणी में अचानक एक ट्रांसफार्मर में तेज धमाका होने के बाद भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर के साथ लगी कई गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गई। आग का धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि यह आग गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से लगी होगी। फिलहाल स्पष्ट रूप आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।  

 

Also Read: दिल्ली के गांधी नगर आग का तांडव, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद

आए दिन आग की कई खबरे हमें सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक हादसा दिल्ली की सड़क पर भी देखने को मिला, जहां एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। घटना के पीछे गर्मी को वजह माना जा रहा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। इस कार में सवार सभी लोगों ने समय पर कार से बाहर कूद गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया। 

Similar News