नोएडा-गाजियाबाद पर भीषण जाम: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने जाम किया NH-9
Noida News: सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो जाने के कारण गुस्साए परिजनों ने नोएडा-गाजियाबाद NH-9 पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा कर जाम खुलवा दिया है।
Noida News: सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने नोएडा-गाजियाबाद NH-9 पर भीषण जाम लगा दिया। इसके कारण ऑफिस जाने वालों और अपने काम के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। छिजारसी से लेकर हिंडन नदी तक जाम लगा, जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई और गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं।
टियागो कार ने मारी बाइक को टक्कर
बता दें कि सुबह लगभग 5 बजे एसजेएम हॉस्पिटल के सामने एक टियागो कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बाइक पर अनुज कुमार नामक युवक अपनी पत्नी मोनिका के साथ सवार था। इस हादसे में अनुज बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। अनुज अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: काल के मुंह में समा गईं 11 जिंदगियां, बच्चे समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
मृतका के परिजनों ने किया सड़क पर जाम
हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुस्से में हाईवे पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सुबह के सामने नौकरी-पेशे पर जाने वाले लोगों को इस जाम के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने इस भीषण जाम के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए।
#नोएडा गाजियाबाद NH 9 पर भीषण जाम
— Akashmishra (@Akashmishra9412) April 21, 2025
सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा ट्रैफिक का सामना
सुबह NH 9 पर SJM हॉस्पिटल के सामने हुआ था एक्सीडेंट,
एक्सीडेंट में हुई थी महिला की मौत
जाम खुलवाने में जुटी ट्रैफिक पुलिस@Noidatraffic @uptrafficpolice pic.twitter.com/hsR8ledC4c
हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नोएडा पुलिस ने हादसे की शिकायत दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने जाम को क्लियर करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को साइड हटवाया और गाड़ियों को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। वहीं अव्यवस्था न हो, इसको देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें: Fire News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में जूता फैक्ट्री में लगी आग, नोएडा के होटल में एसी का धमाका